Funny Jokes:जब हरीश सपरिवार लड़की देखने पहुंचा, फिर जो हुआ जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट – Viral Funny Jokes In Hindi Read Santa Banta Ke Majedar Chutkule Comedy Jokes
लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वालों ने कहा, ‘सीमा की आवाज कोयल जैसी है।
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरनी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।’
हरीश ने कहा, ‘जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।
एक कंजूस पति को करंट लग गया।
तभी उसकी पत्नी भागी-भागी आई
और पूछा- क्या हो गया?
पति ने कहा – मैं ठीक हूं। वो मीटर देख यूनिट कितना बढ़ा?
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची
ऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ
आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी?
संजना- पति
ऑफिसर-अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कि
आप ब्रेक मारोगी।
Leave a Reply